शिक्षा में एक नया अध्याय: भोपाल में बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल की शुरुआत

Thu 29-Jan-2026,05:59 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

शिक्षा में एक नया अध्याय: भोपाल में बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल की शुरुआत Birla Open Minds Bhopal
  • भोपाल में बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल का परिचय सत्र.

  • एनईपी 2020 के अनुरूप अनुभवात्मक और गतिविधि-आधारित शिक्षा.

  • बच्चों के सर्वांगीण विकास और सुरक्षित सीखने के वातावरण पर फोकस.

Madhya Pradesh / Bhopal :

Bhopal / भोपाल के ताज लेकफ्रंट होटल में आयोजित एक विशेष सत्र के माध्यम से बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल को भोपाल के शिक्षा जगत से परिचित कराया गया। इस कार्यक्रम में प्री-स्कूल प्रमुख, शिक्षक, स्कूल नेतृत्वकर्ता और अभिभावक उपस्थित रहे। सभी ने स्कूल की शिक्षा दृष्टि और कार्यप्रणाली को समझा।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और प्रार्थना के साथ हुई, जिससे वातावरण सकारात्मक और प्रेरणादायक बना। इसके बाद स्कूल की प्रधानाचार्या सुश्री गीता चावला ने स्वागत संबोधन दिया। उन्होंने बताया कि बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान देता है। यहाँ बच्चों की शैक्षणिक प्रगति के साथ- साथ उनके भावनात्मक, सामाजिक और नैतिक विकास को भी महत्व दिया जाता है। विद्यालय की निदेशक सुश्री अंजू मलिक ने भोपाल में बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल शुरू करने के पीछे अपनी सोच और उद्देश्य साझा किए।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बिरला समूह की समृद्ध विरासत और उसकी 'वी केयर' सोच के बारे में बताया गया, जो इस संस्थान की शिक्षा पद्धति की नींव है। साथ ही, स्कूल के शैक्षणिक ढाँचे पर प्रकाश डाला गया, जो नई शिक्षा नीति 2020 (एनईपी 2020) के अनुरूप है और जिसमें अनुभवात्मक एवं गतिविधि-आधारित शिक्षा पर जोर दिया गया है, ताकि बच्चों के लिए पढ़ाई रोचक और उपयोगी बन सके।

सत्र के दौरान बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल, भोपाल के विज़न और मिशन को भी साझा किया गया, जिसमें जिज्ञासा, आत्मविश्वास और आजीवन सीखने को बढ़ावा देने वाले सुरक्षित और सहयोगी वातावरण के निर्माण की प्रतिबद्धता दर्शाई गई।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद् ज्ञापन और एक अंतर-पीढ़ी संकल्प के साथ हुआ, जिसमें शिक्षकों, अभिभावकों और संस्थानों की साझा जिम्मेदारी को रेखांकित किया गया। यह आयोजन भोपाल में बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल की नई शैक्षणिक यात्रा की शुरुआत का प्रतीक बना।